उत्तराखंड: चलती बाइक में क्रीम पौडरा गाने पर लड़की को स्टंट दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने सिखाया सबक

0
Doing stunt while singing cost to girl police took action
Doing stunt while singing cost to girl police took action (Image Source: Social Media)

बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियोज बनाना आजकल युवाओं का पसंदीदा काम बन चुका है. क्रीम पौडरा जो कि उत्तराखंड का मशहूर लोकगीत है पर एक युवती ने स्टंट करते हुए वीडियो बनाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल भी हो गया. जिसमें कि एक युवती हेलमेट पहनकर बाइक पर इस गाने के बोल पर स्टंट करते हुए नजर आई. ट्रैफिक पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने तुरंत इस बाइक का चालान काट दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 2 दिनों से सोशल मीडिया पर बाइक पर स्टंट करते हुए इस महिला का वीडियो वायरल हो रहा है.

यह वीडियो देहरादून के रायपुर क्षेत्र के थाना रोड का है. इस वीडियो में महिला स्पोर्टस बाइक चलाते हुए दिखी. महिला अपने दोनों हाथों को छोड़कर बाइक पर स्टंट करते हुए और क्रीम पौडरा गाने पर डांस करते हुए नजर आई. हेलमेट पहनने के कारण न तो महिला का चेहरा दिखा और न ही बाइक का नंबर दिखाई दिया. ट्रैफिक पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच की और कुछ पुराने वीडियो के आधार पर बाइक का ऑनलाइन चालान काट दिया.

इन्हीं जानकारी के आधार पर नंबर प्लेट के आधार पर बाइक के मालिक का पता लगा लिया गया. बताया जा रहा है कि बाइक मोहित कुमार निवासी बुलंदशहर वाले की है. मोहित पेशे से एक ब्लॉगर है.बाइक चलाने वाली महिला का नाम पूजा जोगीवाला है. पुलिस की काउंसलिंग में दोनों ने माफीनामा दिया और यह भी बताया कि ट्रैफिक रूल तोड़ने के क्या क्या नुकसान है. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियोज पहले भी वायरल हो चुकी हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिस बाइक का चालान किया है उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई है.वीडियो में युवती के साथ में एक युवक भी नजर आ रहा है. बाइक पर स्टंट करने वाली पूजा जोगीवाला का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है जिस पर कई सारे वीडियोज भी अपलोडेड हैं. परंतु जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ महिला ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही बंद कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here