दुनियाभर में जैसे-जैसे लोगों की जनसंख्या बढ़ती जा रही है. वैसे ही वाहनों की संख्या भी बढ़ती जा रही है और ईंधन का प्रयोग भी बहुत ज्यादा होता जा रहा है. जिस कारण सभी देशों की सरकारें अब अलग-अलग जनों की खोज में लग चुकी है.
अभी फिलहाल के लिए सभी लोग सोलर पैनल्स व इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रयोग ज्यादा कर रहे हैं. इसी से मिलती-जुलती खबर भारत की राजधानी दिल्ली से आ रही है. जहां अब दिल्ली से देहरादून का सफर तय करने के लिए ई-बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है.यह ई-बस मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, पानी, टिश्यू, आरामदायक सीटें, सीसीटीवी कैमरे सहित तमाम आधुनिक सुविधाओं पूरी तरह लैस है.
इस संबंध में ग्रीन सेल मोबिलिटी के सीईओ देवेंद्र चावला ने बताया कि इन बसों में यात्रियों की सुरक्षा व समय की पाबंदी का पूरी तरह से ध्यान रखा गया है और यात्रियों को खाने व पेय पदार्थ अंदर ही उपलब्ध करा दिया जाएगा. इन बसों की शुरुआत होने से जहां पर्यावरण में प्रदूषण थोड़ा कम होगा वही यात्रियों को भी पहले से ज्यादा आरामदायक सफर करने को मिलेगा.
बीते रोज इन बसों को दिल्ली कश्मीरी गेट के आईएसबीटी से हरी झंडी दिखाकर प्रमुख सचिव एवं परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा और ग्रीन सेल के सीईओ देवेंद्र चावला ने रवाना किया. यह ई-बस सेवा अभी फिलहाल के लिए सिर्फ दिल्ली से चंडीगढ़, जयपुर और देहरादून के लिए शुरू की गई है.
जिसके तहत रोजाना 50 बसें इन सभी शहरों में चलाई जाएंगी.आने वाले वक्त में इन बसों को आगरा, लखनऊ, अमृतसर सहित देश के दूसरे शहरों के लिए भी चलाया जाएगा. सबसे खास बात यह है कि यह पहली अंतरराज्यीय ई-बस सेवा है जो कि दिल्ली से अन्य राज्यों में संचालित की गई है.






