उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले में रहने वाले लोगों के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात आ रही है. उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल में भी अब ई रिक्शा सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आएंगे. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि इसी उद्देश्य से कुछ दिनों पहले नगर पालिका पौड़ी की ओर से जिला मुख्यालय की सड़कों में ई रिक्शा का सफल ट्रायल किया गया.
इस ट्रायल के दौरान पुलिस और परिवहन विभाग की देखरेख में यह ट्रायल ई-रिक्शा में दो सवारी के साथ बस स्टेशन से माल रोड, एजेंसी चौक, सर्किट हाउस, कंडोलिया, विकास भवन, छतरीधार, गल्ला गोदाम तथा प्रेम नगर तक किया गया.
इस बारे में बताते हुए पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बनाम ने बताया कि ई रिक्शा बहुत ही अच्छी तरह से बॉडी की सड़कों पर दौड़ रहे हैं. जिसे देखकर यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि यह ट्रायल सफल रहा.
जैसे ही परिवहन विभाग की ओर से ही अनुमति मिल जाती है वैसे ही शहर की सड़कों पर नियमित रूप से ई-रिक्शा का संचालन कर दिया जाएगा. जिससे न केवल शहर के लोगों को आने जाने में सुविधा होगी बल्कि शहर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.