बताया जा रहा है कि यात्रियों से खिलवाड़ करते हुए रोडवेज अफसरों ने बुजुर्ग चालक से लगातार 2000 किमी की ड्यूटी करई थी। हादसे के कारण भी बुजुर्ग चालक को नींद आना माना जा रहा था।इस घटना को मैजिस्ट्रेट जांच की मांग करते हुए लगातार ड्यूटी कराने वाले अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर्मचारी यूनियन ने की है।और वहीं मृतक की पत्नी ने भी अफसरों पर मुकदमा दर्ज करने, 20 लाख से अधिक राशि देने और व बेटे को नौकरी देने की भी मांग की है।उसके परिवारजनों ने अंतिम संस्कार ना करने की मांग की है।ओमपाल सिंह चालक करीब 55 वर्ष के थे।इस उम्र में अफसरों ने उन्हें आराम ना दे कर लगातार 2000 किमी पर भेज दिया।
रोडवेज के रिकॉर्ड के मुताबिक सात जनवरी गुरुवार की शाम को ओमपाल सिंह व चालक साजिद हरिद्वार से बस लेकर रूपडिया गए।बस लगातार 16 से 18 घंटे करीब 600किमी चलती है। और अगले दिन यह दोनों अपनी ड्यूटी पर वापिस चले गए। और शनिवार 6:30 बजे हरिद्वार पहुंचे।
यह भी पड़िए:17 साल के बच्चे ने गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को किया ब्लैकमेल.. दी धमकी..
ओमपाल ने बस कार्यालय में चोरी और फिर्से उन्हें अफसरों द्वारा हरिद्वार बस अड्डे में भेज दिया गया। खा जा रहा है कि हरिद्वार , चंडीगढ़, कोटद्वार बस के चालक को अफसरों ने दिल्ली भेज दिया था।ओमपाल की ड्यूटी सुभा 11भजे इस बस में लगा दी गई। बस फिर उसके बाद अपने निर्धारित समय में ही गई और रात को चंडीगढ़ से कोटद्वार के लिए चली गई।दिनों तरफ की दूरी अभी तक 800किमी हुई , और लागत तीन रात से बस चालक ओमपाल बहुत थक गए थे।
रोडवेज कर्मचारी यूनियन की चल रही हड़ताल से दूसरे संगठनों के चालक को लगातार ड्यूटी पर भेजा जा रहा है। इसका यह अंजाम हुआ कि चंडीगढ़ से हरिद्वार होकर कोटद्वार जा रही बस का रविवार रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जिसमें उत्तराखंड रोडवेज के 55 साल के चालक ओमपाल को जख्मी चोट आई थी और उन्हें एम्स ऋषिकेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था वहां उन्होंने अपना दम तोड़ दिया।ओम सिंह की मौत के बाद अब अफसर अपने को बचाने में जुट गए हैं । महाप्रबंधक प्रशासन हरी गिरी और संचालन दीपक जैन को तलब कर मामले की जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं।
यह भी पड़िए: दामाद को दहेज में नहीं मिली बाइक तो ससुर को बनाया बंधक, और घर में लगा डाली आग..
यह भी पड़िए:उत्तराखंड में युवाओं ने लिए खुशखबरी, पटवारी सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के इतने पदो पर निकली भर्ती..