भारत में हमेशा से ही कुछ अजीबोगरीब कारनामे देखने को मिलते हैं जिनको देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि यह असली है या हमारा कोई भ्रम ऐसा ही एक एक खबर मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आ रही है जहां गवारी घाटी पर एक बूढ़ी अम्मा को पानी के ऊपर चलता हुआ देखा गया है.
महिला का पानी के ऊपर चलने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हर कोई उन्हें मां नर्मदा का स्वरूप बता रहा है. उन बुढ़िया मां के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. भक्तों की भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि पुलिस को उसे काबू करने के लिए आना पड़ा.
वायरल हो चुकी बूढ़ी अम्मा का नाम ज्योति बाई रघुवंशी है. जोकि होशंगाबाद जिले के कल्लूखापा पिपरिया की रहने वाली हैं. ज्योति बाई रघुवंशी कुछ दिनों से तिलवाराघाट और ग्वारीघाट के साथ-साथ कई अन्य घाटों का भी भ्रमण कर रही हैं. ग्वारीघाट पर नर्मदा नदी की परिक्रमा करते वक्त किसी ने दूर से उनका वीडियो निकाल लिया और यह खबर फैला दी कि यहां बूढ़ी अम्मा पानी के ऊपर चल सकती है।
यह वीडियो देखकर लोगों ने उन्हें मां नर्मदा का स्वरूप मारना शुरू कर दिया. मगर यह सारी बातें सिर्फ अफवाह और झूठी खबर से ज्यादा और कुछ नहीं निकली क्योंकि जब वह बूढ़ी अम्मा नदी में चल रही थी. तो नदी के उस चोर में पानी का स्तर बेहद कम था. जिस कारण वह दूर से देखने में ऐसा लग रहा था कि वह बूढ़ी अम्मा नदी के ऊपर चल रही है और इस बात को बूढ़ी अम्मा ने भी स्वीकार किया है. खबरों से पता लगता है कि अम्मा ज्योतिबाई रघुवंशी मानसिक बीमारी से ग्रस्त है.
कल्लूखापा थाना में 9 मई 2022 को उनके बेटे ने गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी. बेटे की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस उन महिला की खोज में जुट गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद महिला के बेटे से मिलने के चांस बढ़ गए हैं और पुलिस ने भी पूछताछ करके महिला को बेटे के पास पहुंचाने की तैयारी कर ली है.






