उत्तराखंड में आम जनता को लगा झटक, 9.64 फीसदी महंगी हुई बिजली, जानिए नए रेट

0
Electricity became costlier by 9.64 percent in Uttarakhand
Electricity became costlier by 9.64 percent in Uttarakhand (Image Credit: Social Media)

इस बढ़ती महंगाई की दुनिया में उत्तराखंड की सरकार ने उत्तराखंड के लोगों को एक और बड़ा झटका दे दिया है. उत्तराखंड विद्युत विभाग ने बिजली की दरों में 10.60 4% की बढ़ोतरी की है और बीपीएल कार्ड धारकों के लिए 10 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है.

उत्तराखंड विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को थोड़ा सा राहत देते हुए जल्दी बिल जमा करने वालों को पहले के मुकाबले ज्यादा छूट दी गई है और फिक्स चार्ज में भी कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है. इस खबर के संबंध में नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला व सदस्य तकनीकी एमके जैन नहीं बताते हुए कहा कि 10 दिन के भीतर बिजली का बिल जमा करने वालों को कुछ राहत भी प्रदान की गई है.

जैसे कि पहले डिजिटल भुगतान करने वालों को 1.25 प्रतिशत की छूट दी जाती थी अब उन्हें 1.50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. और किसी अन्य माध्यम से बिल जमा करने वालों को पहले जहां 0.75 प्रतिशत की छूट दी जाती थी अब उन्हें 1% की छूट दी जाएगी.

इतना ही नहीं आयोग ने किसानों को भी थोड़ा सा राहत देते हुए प्राइवेट यूवेल का बिल 1 महीने के अंदर जमा करने पर 5% की छूट देने का प्रावधान किया है. यहां ही नहीं मत्स्य पालक ओं को अब व्यवसायिक श्रेणी से हटाकर कृषि श्रेणी में डाल दिया है. जिस कारण मत्स्य पालक ओं को हर साल ₹60000 से ज्यादा की बचत होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here