उत्तराखंड: पूर्व सैनिक ने शराब पीने से रोका तो हैवानों ने चाकू से गोदकर पूर्व सैनिक को मार डाला..

0
Ex-servicemen stopped drinking alcohol, then the Havans killed the ex-soldier with a knife

वाद विवाद आज के समय में एक मामूली बात बन चुकी है।लेकिन वाद विवाद अगर हद से अधिक हो जाए तो उसका दुष्परिणाम ही निकलता है।ऐसी ही एक घटना चंपावत जिले में हुई है जहां वाद विवाद बढ़कर मार पीट में तबदील हो गया और इसका नतीजा बहुत बुरा निकला ।

जी हां चंपावत जिले के लोहाघाट के प्रेमनगर में रहने वाले दो पक्षों का आपस में विवाद हो गया।एक पक्ष में बबलूनाथ गोस्वामी और उसके पूर्व फौजी पिता नाम प्रेमनाथ थे,उधर दूसरे पक्ष में उन्ही के सामने रहने वाले मामा और भांजे नाम राकेश कुमार चौधरी और अजय देऊपा थे। कहा जा रहा है कि विवाद शराब से जुड़ा हुआ था।

पुलिस के अनुसार मामा और भांजा दोनो मिलकर शराब पी रहे थे इतने में पिता और बेटे ने मिलकर उन्हे शराब न पीने की सलाह दी और उन्हे रोकना चाहा।लेकिन इतने में दोनो पक्षों के बीच विवाद छिड़ गया।और विवाद इस तरह बढ़ गया कि दोनो पक्षों के बीच मार पीट शुरू हो गई।हाथापाई इतनी बढ़ गई किराकेश कुमार चौधरी और अजय देऊपा ने इस बीच चाकू से दोनो बाप–बेटे पर हमला कर दिया।

हमले के चलते बेटा बबलूनाथ गोस्वामी और फौजी पिता प्रेमनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए ।दोनो को पहले सीएचसी लोहाघाट भर्ती कराया फिर वहां से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।साथ साथ अजय देऊपा (चाकू मारने वाला) आरोपी को भी गंभीर चोट आई है इसके चलते उसे भी इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रिटायर्ड फौजी की घटना के दौरान ही मृत्यु हो गई ।बेटे का इलाज अभी चल रहा है। पुलिस के जांच पड़ताल से यह मामला शराब तस्करी से जुड़ा हुआ लग रहा है।फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी मामा और भांजे को गिरफ्तार कर चुका है।मामले की जांच पड़ताल अभी जारी है।

हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here