उत्तराखंड: फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 1 करोड़ 26 लाख नगद बरामद

0
Fake international call center busted in Dehradun, 1 crore 26 lakh cash recovered
Fake international call center busted in Dehradun, 1 crore 26 lakh cash recovered (Image Credit: Social Media)

देहरादून एसटीएफ द्वारा बीते दिन एक कॉल सेंटर पर छापा मारा गया जहां से 26 लाख रुपए की बरामदगी हुई बताया जा रहा है कि इस कॉल सेंटर को लेकर पुलिस को टिप मिली थी जिसके बाद देहरादून में स्थित ईसी रोड के पास इस इंटरनेशनल कॉल सेंटर में छापा मारा गया|

जिसका नाम ए टू जेड इंटरनेशनल कॉल सेंटर है बताया जा रहा है कि इस में टोटल 12 लोग हिरासत में लिए गए जो कि भारत और विदेशी लोगों के साथ ठगी करते थे बताया जा रहा है कि इनका काम करने का तरीका बहुत ही तेज था|

यह पहले तो व्यक्तिगत को कॉल करके लोगों को बताते कि उन्होंने बेन पोर्न साइट पर विजिट किया है जिसके कारण उन पर कार्रवाई की जा सकती है इससे डरकर वे लोगों से पैसे मांगते जिसके कारण वह लोगों से पैसे ठगते ।

बता दें कि इस कॉल सेंटर पर पुलिस को संदेह हो रहा था जिसके चलते हुए बुधवार रात को यहां पर छापा मारा गया जिसमें कुल 12 लोग हिरासत में लिए गए तथा ₹26 लाख रुपए बरामद हुए । बता दें कि यह विदेशी लोगों से भी पैसे लेते थे यह उन्हें बताते थे कि आपके कंप्यूटर में मेलैशियस सॉफ्टवेयर है रिमूव करने के नाम पर पैसे मांगे जाते थे।

फिलहाल अभी पुलिस इस संपूर्ण मामले की जांच पड़ताल कर रही है बताया जा रहा है कि इस कंपनी के तार कई अन्य कंपनियों से भी जुड़े हो सकते हैं पुलिस इनके काम करने के तरीके को भी समझ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here