आजकल में शादियों का सीजन शुरू हो गया है. अपने आसपास में आपको बहुत सारी शादियां होती हुई नजर आ रही होंगी. ऐसे में एक खबर सामने आ रही है जहां की एक गढ़वाली अभिनेता ने भी शादी कर ली है.
उत्तराखंड के संगीत जगत के मशहूर अभिनेता संजय सिलौड़ी ने शादी कर ली है. संजय सिलौड़ी का जन्म 30 जून 1983 को हुआ था. संजय मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के रतूड़ा गांव के रहने वाले हैं. मगर वर्तमान समय में है वह पूर्वी दिल्ली के शारदा में रहते हैं.
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संत विवेकानंद स्कूल जो कि पूर्वी दिल्ली में है वहां से प्राप्त की. अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की. जिसके बाद वहां उत्तराखंड संगीत जगत में आ गए जहां उन्होंने गढ़वाली, कुमाऊनी एवं जौनसारी गीतों और फिल्मों में काम करके सबका दिल जीत लिया.
मगर वहां सबसे ज्यादा मशहूर लोकगायक गजेंद्र राणा के सुपरहिट गीत ” बबली तेरो मोबाइल ” से हुए. इस गाने ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाने में मदद की. जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गए. संजय अपने ही मां से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. मगर उनकी मां का देहांत काफी वर्ष पूर्व हो चुका है.
इसीलिए उन्होंने अपने बाएं हाथ पर मां नाम का टैटू गुदवा रखा है. जिससे वो अपनी मां को हमेशा अपने करीब पाते हैं. संजय नहीं बहुत सारी म्यूजिक एल्बम्स में काम किया है जिसमें से कुछ का नाम इस प्रकार है.
1.बबली तेरो मोबाइल वाह बै तेरी स्माइल
2.नौनी भावना
3. सुन्तरा की दौंली
4.ओ साहिबा
और भी कई अन्य गीतों में उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया है. संजय की शादी की खबर से उनके फ्रेंडशिप बेहद ही ज्यादा खुश हैं. सोशल मीडिया पर संजय के फैंस उन्हें बधाई देते हुए नहीं थक रहे हैं.