नैनीताल: एक महीने पहले पिता की हुई थी मौत, अब फंदे से लटकी मिली 19 वर्षीय बेटी की लाश

0
Father died a month ago in Nainital, now 19-year-old daughter's body found hanging
प्रिया की फ़ोटो (फ़ोटो साभार: राज्यसमीक्षा डॉट कॉम)

आज की खबर नैनीताल से आ रही है। यहां 19 वर्ष की एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मरने वाली युवती का नाम प्रिया बताया जा रहा है जो लालकुआं के घोड़ानाला क्षेत्र में अपने परिवार में संग रहती है।

युवती ने फांसी के फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली।जानकारी के मुताबिक एक महीने पहले ही युवती के पिता का निधन हुआ था। परिवार अभी उस सदमे से बाहर नहीं निकल पाया कि अब यह घटना हुई है।पुलिस के मुताबिक युवती और उसका परिवार लालकुआं नगर के वार्ड नंबर-2 में रहते है।लेकिन 3 महीने पहले ही वे लोग घोड़ानाला क्षेत्र में रहने आए थे। प्रिया पिता की मृत्यु के बाद दीदी रेनू और जीजा संजू शर्मा के साथ थी। 

जीजा संजू शर्मा द्वारा बताया गया कि उनका पूरा परिवार रात करीब 10 बजे साथ में खाना खा रहा था कि अचानक प्रिया उठकर अपने कमरे में चली गई और उसने अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया।जब कुछ देर में प्रिया को बुलाने परिजन उसके कमरे में गए, तो उन्होंने देखा कि दरवाजा अन्दर से बंद था। कुछ देर तक जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो उन्हे अंदर से कोई जवाब न मिला।बाद में उन्होंने दरवाजे को जोर से धक्का मारा तो देखा कि प्रिया पंखे के कुंडे से लटकी हुई है।

यह देख सब लोग हैरान रह गए।यह सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने शव को नीचे उतरकर उसे कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।घर में एक ही महीने में लगातार दो हादसे हो चुके है।वहीं मामले की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here