इन दिनों देवभूमि में हत्या की ख़बरें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। एक ऐसी ही ख़बर रुड़की से सामने आयी है जहाँ एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गंगनहर में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पेशे से फोटोग्राफर हैं। पुलिस द्वारा इस घटना का ख़ुलासा कर बीते तीन आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया, उसके पास से गिफ्ट की गई चेन और उसमें लगा पैंडल बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया था जबकि प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक़ रुड़की के गंगनहर के कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर की निवासी रितु भी तलाक़शुदा थी। एक सितंबर को वह अचानक लापता हो गई तो उसकी मां ने अजय सैनी और बंटी निवासी किशनपुर पर बेटी को गायब करने और उसकी हत्या करने के शक में कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज कराया था।उसके बाद रितु की स्कूटी पीरबाबा के पास गंगानहर के किनारे लावारिस स्थिति में मिली।
श़क के आधार पर पुलिस द्वारा फोटोग्राफर अजय से पूछताछ की गई लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद दोनों की कॉल डिटेल निकाली गई तो पुलिस हैरान रह गई है। पुलिस द्वारा सख़्ती से पूछताछ करने पर अजय ने सारा सच उगल दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अयज ने बताया कि तीन साल से उसके रितु से प्रेम संबंध थे। पिछले कुछ दिनों से उस पर शादी करने का दबाव डाल रही थी। वह शादी नहीं करना चाह रहा था।
जाँच के दौरान पता चला कि आरोपी अजय पहले से ही शादीशुदा था और उसके चार बच्चे भी हैं। पीते एक सितम्बर को उसका रितु से झगड़ा भी हुआ था जिसके बाद रितु उसका फ़ोन लेकर अपने घर आ गई थी। फिर वह रितु के घर पहुँचा जहाँ उन दोनों के बीच फिर से काफ़ी भयंकर झगड़ा हुआ और उसके बाद उसने रितु से शादी का झूठा वादा कर अपना फ़ोन ले गया।
इसके बाद अजय ने रितु की हत्या करने की ठान ली थी। एक सितंबर की शाम को ही उसने रितु को मिलने के लिए पहले कलियर रोड पर बुलाया। वह पीरबाबा के पास पहुँचे फिर दोनों गंगनहर की पटरी पर बैठ गए। तभी उसने रितु के गले से चेन छीन ली और उसे गंगनहर में धक्का दे दिया और उसकी स्कूटी को वहीं छोडक़र घर आ गया था। आरोपी की निशानदेही पर गंगनहर से रितु का शव बरामद कर लिया। रितु का शव गंगनहर के एक किनारे पर अटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपि का चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है।
READ ALSO: देहरादून: कुत्ते के काटने से 15 साल के नीरज की मौत, इलाके में पसरा सन्नाटा…