बेटियों को घर की लक्ष्मी कहा जाता हैं, लेकिन अगर वहीं उनके लिए दरिंदगी का स्थान बन जाए और लड़कियों को अपने ही घर में दरिंदगी का सामना करना पड़े। जी हां ऐसी ही हैरान करने वाली खबर नैनीताल से आ रही हैं जहां एक हैवान बाप ने अपनी ही बेटी के साथ दरिंदगी की, जो कि बहुत ही दुखद है। इस घटना ने पूरे समाज को शर्मसार कर दिया है।
बता दे कि एक स्थानीय महिला ने नैनीताल पुलिस थाने में अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है, जिसमें उसने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म और मारपीट की, जो कि बहुत ही निंदनीय है। मां ने अपनी बेटी की बात पर पहले गौर नहीं किया,फिर जब बच्ची ने दुबारा कुछ दिनों बाद बताया कि जब मां घर से बाहर होती हैं, तब उसके पिता उसके साथ गलत हरकतें करते हैं।
वहीं महिला ने कहा कि उसकी बेटी के साथ यह सब काफी समय से हो रहा था और उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई ताकि उसके पति को सजा मिल सके। पुलिस ने पीड़ित बच्ची की शिकायत पर आरोपी बाप के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज की।
इतना ही नहीं आरोपी पिता ने बच्ची को खत्म करने की धमकी भी दी थी। वहीं बीएनएस की धारा 67(2), 115(2), 351(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल टेस्ट के बाद, पीड़ित बच्ची को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया जाएगा। मेडिकल टेस्ट के बाद, पीड़ित बच्ची को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही फरार हुए , आरोपी पिता की खोज में पुलिस टीम जुटी हुई है।