पिता करते है मजदूरी, बेटे ने Dream-11 में टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रूपए

0
Father works as a laborer, son won Rs 1 crore by making a team in Dream-11
Father works as a laborer, son won Rs 1 crore by making a team in Dream-11 (Image Credit: Social Media)

आईपीएल खेल कर क्रिकेटर्स तो पैसे कमा ही रहे हैं. मगर आईपीएल के होने से बहुत सारे आम लोग भी करोड़पति बनते जा रहे हैं. आईपीएल खेल कर क्रिकेटर्स तो पैसे कमा ही रहे हैं मगर आईपीएल के होने से बहुत सारे आम लोग भी करोड़पति बनते जा रहे हैं. फेंटेसी एप्स ने बहुत सारे लोगों की किस्मत बदल के रख दी है.

बहुत से लोग इन फेंटेसी एप में अपनी टीम बनाकर करोड़ों रुपए का इनाम जीत कर ले जा रहे हैं. ऐसे ही एक और युवा नहीं है dream11 पर अपनी टीम बनाकर करोड़ों रुपए जीत किए हैं. जीतने वाले युवा का नाम राजू सैनी है. राजू मूल रूप से माधवपुर प्रखंड के साहरघाट का निवासी है.

मगर फिलहाल वह आईटी इंजीनियर के पद पर कोटक महिंद्रा में बेंगलुरु में कार्यरत है. राजू के पिता कुशेश्वर सहनी और माता जी पंजाब में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. अभी कुछ दिनों पहले मुंबई और चेन्नई के बीच हुए मैच में राजू ने अपनी टीम बनाकर कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था.

जिस कॉन्टेस्ट में जीतने वाले को एक करोड़ का इनाम किया जाना था. राजू ने यहां कॉन्टेस्ट जीतकर एक करोड़ रुपए का इनाम अपने नाम कर लिया. dream11 में कांटेक्ट जीतने के बाद राजू का कहना है कि डे मिला उनमें टीम बनाकर लगाना कोई आसान बात नहीं है।

उसमें बहुत ही ज्यादा दिमाग और कैलकुलेशन की जरूरत पड़ती है और उसी मेहनत का फल आज आपके सामने जीत के रूप में निकल कर आया है. अब राजू को उम्मीद है कि वह काफी हद तक अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधार लेगा. राजू की जीतने की खबर को सुनते ही उनके पूरे परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here