
भारतवर्ष में हमेशा से ही अद्भुत घटनाएं घटती रहती है. उसमें से ही पहले एक घटना घटी थी. जिसमें की औरतों की चुटिया काट दी जा रही थी. यह घटना पूरे भारतवर्ष में आग जैसे फैल गई थी. कई राज्यों से या खबर आई थी कि वहां औरतों के चुटिया रात को काट दी जा रही है.और फिर कुछ समय बाद ये मामले अपने आप शांत हो गए थे.
मगर इस बार फिर से यह घटना शुरू हो गई है. ऐसा ही चुटिया काटने का मामला उत्तराखंड राज्य के रामनगर से आ रहा है. जहां कई महिलाओं की भीड़ भाड़ वाले इलाके से चुटिया काट दी जा रही है. खबरों के हवाले से पता लग रहा है कि आजकल उत्तराखंड राज्य के रामनगर की रहने वाली महिलाएं अपने बालों को लेकर बहुत ज्यादा डरी हुई है.
क्योंकि कोई शख्स चुपचाप उनके बाल काट के चला जा रहा है. इसी मामले के ऊपर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें सांप दिखा जा सकता है कि कोई शख्स भीड़भाड़ वाले इलाकों में लड़कियों के बाल काट के चला जा रहा है.
उत्तराखंड में 'चोटी कटवा' का खौफ, पलक झपकते ही गायब हो रहे महिलाओं के बाल, वीडियो आया सामने pic.twitter.com/xwdTuUsSfL
— Dainik circle (@dainikcircle) April 5, 2023
महिलाओं ने उस वीडियो के आधार पर उस व्यक्ति की पुष्टि कर ली है और बताया है कि इस व्यक्ति को उन्होंने कई स्थानों पर और कार्यक्रमों में भी देखा है. इस मामले के ऊपर कई महिलाओं और सामाजिक संगठनों ने भी शिकायत दर्ज की थी.
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और अब इस वीडियो के माध्यम से उस भी उस युवक की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि उस युवक को बहुत ही जल्द पकड़ लिया जाएगा और इस मामले में पूरी गहराई और गंभीरता के साथ जांच की जा रही है.