आजकल हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। कुंभ मेले के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। ऐसे में हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के इंतेज़ाम करने और हर बड़ी स्थिति का सामना करने के लिए मौक ड्रिल की गई। इस मॉक ड्रिल के दौरान रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला किया गया, जिसमें आतंकियों ने वीआईपी वेटिंग रूम में लोगों को बंधक बना लिया। और तभी आतंकी हमले की सूचना तुरंत जीआरपी और आरपीएफ द्वारा कंट्रोल रूम को दे दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आतंकवादी निरोधक दस्ता ने मोर्चा संभाल लिया। और दूसरी और पूरे इलाके को भी सील के दिया गया।यह दृश्य पूरा असलियत की तरह लग रही मॉक ड्रिल का आयोजन इसलिए किया गया क्यूंकि जिससे कुंभ मेले में किसी भी आतंकवादी घटना को निपटने कि तैयारी को देखा जा सके।
आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मोच ड्रिल के दौरान आतंकियों ने रेलवे स्टेशन वीआईपी वेटिंग रूम में लोगों को बंधक बनाया है। फिर इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ द्वारा कंट्रोल रूम को दे गई । मौके पर एटीएस और पुलिस ने आतंकी हमले को नाकाम कर दिया । उन्होंने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ ने मौक ड्रिल को अच्छे तरीके से पूरा किया।
पिथौरागढ़ और बागेश्वर मे भूकंप के झटके..10 से 15 सेकंड तक हिली धरती….
इस मॉक ड्रिल का आयोजन संजय गुंज्याल जी के नेतृत्व में हुआ और कुंभ मेले की तैयारियां बड़े जोरों – शोरों से चल रही है साथ ही साथ कुंभ मेले में कड़े इंतजाम भी किए जा रहे हैं ताकि आने वाले लोगों को किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजाम भी किए जा रहे हैं।
दुखद: पैरा कमांडो ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा, यहां 4 जवान पानी में कूदे लेकिन बाहर सिर्फ 3, कैप्टन की तलाश जारी..