उत्तराखंड: बेटा जेल में बंद है और अब मां भी चरस बेचते हुए गिरफ्तार हुई

0
Female smuggler arrest in lalkuan uttarakhand
Female smuggler arrest in lalkuan uttarakhand(Image Source: Social Media)

उत्तराखंड पुलिस आजकल अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चला रही है. जिसके तहत एक बड़ी उपलब्धि उत्तराखंड पुलिस के हाथों लगी है. इसकी सूचना पर उत्तराखंड राज्य के लाल कुआं क्षेत्र की पुलिस टीम ने 378 ग्राम अवैध चरस एवं 12 हजार 2 सौ रुपए की नगदी के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है.

पर यह आरोप लगाया के हैं कि महिला अपने घर में किराने की दुकान की आड़ में नशे का व्यापार किया करती थी. जिसके बाद पुलिस ने महिला के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस क्षेत्रअधिकारी संगीता ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने इस अभियान को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं. इस अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर के द्वारा दी गई सूचना पर इंदिरा नगर प्रथम बिन्दूखत्ता में छापेमारी अभियान चलाया था. इस अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर उस किराने की दुकान की तलाशी ली गई.

उस तलाशी के दौरान किराने की दुकान चलाने वाली महिला कलावती देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी स्व त्रिलोक सिंह निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता पुलिस को चरस बेचती हुई मिली. जिसके बाद पुलिस ने महिला को उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया. फिर जब पुलिस ने महिला की तलाशी ली तो महिला के पास से 378 ग्राम चरस के अलावा 12 हजार 2 सौ रुपए की नगदी तथा एक तराजू भी बरामद हुआ है.जिसके बाद पुलिस ने महिला के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.

पुलिस ने यह भी बताया कि महिला का पुत्र पहले से ही चरस तस्करी के वजह से जेल में बंद है. पुलिस की पूछताछ में महिला ने यह भी बताया कि वह चरस को पहाड़ों से लेकर आती है और फिर इसे बिंदुखाता और आसपास के क्षेत्रों में बेचने का काम करती है. महिला से पुलिस की पूछताछ अभी चल रही है. पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता, उपनिरीक्षक रजनी आर्य, कांस्टेबल चन्द्रशेखर, आनन्दपुरी, माया बिष्ट, प्रियंका शाही शामिल रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here