उत्तराखंड: धर्म परिवर्तन एक्ट में पहला केस दर्ज, लड़का लड़की और काजी समेत चार लोगो पर मुकदमा दर्ज…

प्राथमिक जांच में पाया गया कि युवक की डेढ़ साल पहले सीमाद्वार वसंत विहार (मूल निवासी रुद्रप्रयाग) निवासी एक युवती के साथ ट्यूशन के दौरान जान पहचान हुई थी। दोनों बालिग थे, लिहाजा दोनों ने निकाह करने का फैसला कर लिया

0
First Religious conversion case in uttrakhand

देश में धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार के रूप में धर्म परिवर्तन के लिए संवैधानिक सुरक्षा का भी प्रावधान है.इसके लिए हर राज्य में कानून को व्यवस्था कि गई है।उत्तराखंड में यह कानून 2018 को बनाए गए थे जिसका पालन करना आवश्यक था लेकिन उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत दर्ज किया गया पहला मुकदमा सामने आया है।

देहरादून में धर्म परिवर्तन के मामले में लड़की, लड़का और निकाह कराने वाले काजी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम बनने के बाद से उत्तराखंड का पहला मामला सामने आया है।

प्राथमिक जांच में पाया गया कि युवक की डेढ़ साल पहले सीमाद्वार वसंत विहार (मूल निवासी रुद्रप्रयाग) निवासी एक युवती के साथ ट्यूशन के दौरान जान पहचान हुई थी। दोनों बालिग थे, लिहाजा दोनों ने निकाह करने का फैसला कर लिया।  इसके लिए वे सबसे पहले काजी के पास गए, जिसने युवती का धर्म परिवर्तन कराकर नाम कुछ और रख दिया। इसके बाद 26 सितंबर 2020 को युवक के फूफा की मौजूदगी में निकाह करा दिया।इस पूरे मामले में सामने आया कि इन्होंने धर्म परिवर्तन के लिए धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 का पालन नहीं किया है। जबकि, धर्म परिवर्तन के लिए उन्हें एक माह पूर्व प्रशासन को सूचित कराना था।

इस प्रकरण में चारों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और करहवाई शुरू कर दी गई है। सजा के तौर पर उन्हे निम्न करेवाई का सामना एवं बुगतान करना होगा।

  • कम से कम तीन माह और अधिकतम पांच साल का कारावास संभव।
  •  धर्म परिवर्तन शून्य घोषित होगा।
  •  संबंधित संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जा सकता है।
  •  जुर्माने का भी है प्रावधान।

थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि पिछले दिनों नयागांव पटेलनगर निवासी युवक ने हाईकोर्ट में अपनी सुरक्षा के लिए याचिका दायर की थी। इस मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया और जिलाधिकारी देहरादून को जांच कराने के आदेश दिए। पटेलनगर कोतवाली में दर्ज इस मुकदमे में जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here