उत्तराखंड: भारत के लिए खेलेंगे पिथौरागढ़ के पांच खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग टूर्नामेंट में चयन

0
Five players from Pithoragarh will play for India, selected in international boxing tournament
Five players from Pithoragarh will play for India, selected in international boxing tournament (Image Source: Social Media)

आज के वक्त में उत्तराखंड राज्य का युवा वर्ग किसी भी क्षेत्र में देश के अन्य युवाओं से पीछे नहीं है. अब वह चाहिए शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल का उत्तराखंड राज्य के युवा और नौनिहाल उत्तराखंड राज्य का नाम पूरे देश के साथ-साथ विदेश में भी रोशन कर रहे हैं. आज हम आपको उत्तराखंड के ऐसे ही पांच नौनिहाल के बारे में पता नहीं चाह रहे हैं. जो की कजाकिस्तान में देश के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करने के लिए तैयार है.

बता दिया जाए कि पिथौरागढ़ जिले के ये पांच धुरंधर कजाकिस्तान में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं. दिनांक 21 अक्टूबर को कजाकिस्तान में होने जा रही अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पहली बार पिथौरागढ़ के पांच खिलाड़ी एक साथ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. दिनांक 21 अक्टूबर से 4 नवंबर तक कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में चलने जा रहे अंतरराष्ट्रीय एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य के जनपद पिथौरागढ़ के 5 बॉक्सर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इस प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के बॉक्सर बृजेश टम्टा 46 किग्रा भार वर्ग, नेहा लुन्ठी 46 किग्रा, निकिता चंद 60 किग्रा, दीपा मेहता 63 किग्रा और काजल फर्सवाण 66 किग्रा भार वर्ग में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. हम भाटिया है कि इस टीम में जा रही निकिता चंद इससे पहले भी भारत के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 2 बार स्वर्ण पदक जीत चुकी है.

इस बारे में जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह ने कहा कि इन पांचो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते थे. इसी आधार पर इनका चयन अंतरराष्ट्रीय एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है.

पांचों होनहारों के चयन पर सभी जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है और सभी ने इन पांचो खिलाड़ियों को उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदशन के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here