हरिद्वार: SSB जवान को न्याय दिलाएंगे हरदा, जूठी गवाही ना देने पर DIG ने किया था बर्खास्त, पढ़िए पूरी खबर….

0
former CM harish rawat son reached ssb jawan home and promised to give him justice

हरिद्वार में एक एसएसबी जवान का जो वीडियो सामने आया था, अब उस पर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बता दें की, वीडियो में वह जवान अपने अधिकारी पर प्रताड़ित करने और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाता हुआ नजर आ रहा है। विडियो वायरल होने के बाद अब एसएसबी जवान से मिलने राजनेता पहुंचे। जानकारी के मुताबिक एसएसबी जवान हरिद्वार लक्सर का है। 2017 से वह गले के कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी से ग्रस्त है। इस कारण जवान का ट्रांसफर बिहार से उत्तराखंड में किया गया। साथ ही जवान का इलाज उत्तराखंड के देहरादून के हिमालयन अस्पताल से किया जा रहा है।

वायरल वीडियो में जवान ने डीआईजी एसआर गुप्ता पर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि डीआईजी ने उन पर अपने पहले अधिकारी के खिलाफ झूठी गवाही देने दबाव बनाया, लेकिन जब उन्होंने गवाही देने से इंकार कर दिया तो उनकी प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। साथ ही कई बार उनका ट्रांसफर भी किया गया। फायरिंग रेंज से ऋषिकेश, ऋषिकेश से श्रीनगर कई जगह उनकी बदली की गई। इससे उनकी तबियत अधिक खराब हो गई। खराब तबियत के चलते जवान ने जब अपने उच्च अधिकारी से छुट्टी मांगी तो उसने मना कर दिया और उसे फिर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, जिसके बाद उसे भगौड़ा भी घोषित कर दिया। इसके चलते उसने उनके आमद को भी स्वीकार नहीं किया और उसे नौकरी से भी निकाल दिया।

जिसके बाद एसएसबी जवान ने वीडियो के माध्यम से पीड़ित जवान ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति एवं गृहमंत्री से न्याय की मांग की है। साथ ही जवान ने अपने उच्च अधिकारी पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जा रहा है की, एसएसबी जवान का ये वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत के बेटे वीरेंद्र सिंह रावत आज एसएसबी जवान के घर पहुंचे, वहां उन्होंने पीड़ित जवान के परिवार से बातचीत करी। साथ ही उन्होंने इस मामले में कहा की पीड़ित जवान के साथ बहुत गलत हुआ है और वे हरीश रावत और उच्च अधिकारी से बात करेंगे, वहीं उन्होंने उनके परिवारवालों से ये भी कहा की वो उनका न्याय भी दिलाएंगे। बता दें ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एसएसबी जवान के साथ सच में बहुत गलत हुआ है।

READ ALSO: बड़ी खबर: सिपाही के आत्महत्या करने के पीछे पत्नी का हाथ, पिता की तहरीर पर मामला दर्ज…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here