उत्तराखंड में 1 अप्रैल से बिजली की दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है।उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) बिजली की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव जारी कर दिया है। बोर्ड बैठक के तहत यह उत्तराखंड विद्युत नियम आयोग को भेज दिया जाएगा और आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद ही बिजली की नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे।
हर साल यूपीसीएल को सभी खर्च और नुकसान के हिसाब से बिजली की दरें तय करनी होती है। इन दोनों का प्रस्ताव आयोग को भेजा जाता है। इस पर सुनवाई के बाद आयोग की ओर से अंतिम दरें तय की जाती हैं और इस बार यूपीसीएल की ओर से निर्धारित 30 दिसंबर तक प्रस्ताव नहीं भेजा जा सका।
यूपीसीएल ने आयोग से 15 जनवरी तक का समय मांगा है। सूत्रों के मुताबिक यूपीसीएल ने बिजली दरों की सूची जारी कि हैं। आम उपभोक्ताओं के लिए इसके तहत प्रति यूनिट दो से चार प्रतिशत और औद्योगिक इकाइयों के लिए प्रति यूनिट चार से छह प्रतिशत की यह सूची जारी की गई है। इसके बाद इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में लाया जाएगा और इस पर मुहर लगने के बाद इसे नियामक आयोग को भेज दिया जाएगा। मानव संसाधन के निर्देशक एके सिंह के मुताबिक प्रस्ताव 15 जनवरी तक आयोग को भेजा जाना चाहिए।
यह भी पड़िए:देखिए क्या हुआ जब ट्विटर पर रक्षामंत्री से एक लड़की ने मांगी पहाड़ी टोपी,CM ने किया ये सब….
सूत्रों के मुताबिक आयोग कर सकता है यूपीसीएल के प्रस्ताव में कटौती ।आयोग के पास आने वाले प्रस्ताव में वह कटौती दरें कम कर सकता है। इसमें 50% या इससे अधिक तक कटौती भी हो सकती है। अगर आयोग 50% कटौती दरें कम करता है तो आम उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट एक प्रतिशत और औद्योगिक इकाइयों के लिए प्रति यूनिट दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी।
यूपीसीएल की ओर से बाहरी सूत्रों से बिजली लेने वालों पर सरचार्ज का प्रस्ताव यूपीसीएल बिजली लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए 1.16 रुपए प्रति यूनिट सर्चस का प्रस्ताव आयोग को भेज दिया है और अगर आयोग इस पर मुहर लगा देता है तो उपभोक्ताओं को 1 अप्रैल 2021 से 30 दिसंबर 2021 के बीच 1.16 रुपए प्रति यूनिट सरचार्ज भी देना होगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया आयोग के द्वारा की जाएगी।
यह भी पड़िए:तीन बच्चो की मां पर छाया इश्क का भूत, पति को कहा रास्ते मे आया तो मरवा दूंगी…
यह भी पड़िए:उत्तराखंड: लड़की को शादी का झासा देकर सालों से करता आ रहा था दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार..