उत्तराखंड: इस मंदिर में पशु बलि पर लगाया प्रतिबंध, शराब पीकर आने वालों को भरना पड़ेगा 5 हजार का जुर्माना…

0
full ban on animal sacrifice and 5000 rupees fine for drinking alcohal in champawat

चंपावत जिले के लाधियाघाटी से आयी एक अच्छी खबर। यहां शीला देवी मंदिर परिसर ने मंदिर में पशु बलि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बता दें, जो भी व्यक्ति शराब पीकर मंदिर में आयेगा उसे 5 हजार रुपयों का जुर्माना भरना पड़ेगा। परिसर और उसके आसपास के इलाकों में पेड़ पोधों को काटने पर मंदिर परिसर उस इंसान के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगी। और जुर्माना भी वसूला जाएगा।

मंदिर समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह बडेला और सदस्य नवीन सिंह भंडारी ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा मंदिर में पशु की बली देते हुए जो भी व्यक्ति पकड़ा गया। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी और जूमामा भी लगाया जाएगा। मंदिर में पुजारी का चयन लॉटरी द्वारा किया गया। राजेंद्र कोटिया लगातार तीसरी बार मंदिर के पुजारी चुने गए।

READ ALSO: देहरादून: सच हो गई “फिर हेरा फेरी” फिल्म की कहानी, पैसा डबल करने के लालच में गंवाए 60 लाख रुपए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here