Garhwal Rifles: 2744 में से 522 युवा ही पार कर सके भर्ती का पहला पड़ाव…. बाकियो का फुला दम…

कोटद्वार मे 20 दिसंबर 2020 से गढ़वाल राइफल की भर्ती रैली सुरु हुई जिसमे की पहले दिन उत्तरकाशी के 8 तहसील के युवाओं ने भाग लिया आपको बता दे

0
Garhwal rifle bharti relly running result in Uttarkashi

उत्तराखंड के कोटद्वार मे गढ़वाल राइफल की आगामी भर्ती चल रही है जिसमे युवाओं का धम खम भी दिख रहा है।उत्तराखंड के कोटद्वार जिले में 20 दिसंबर से गढ़वाल राइफल की भर्ती रैली शुरू हो गई थी और ये भर्ती 2 जनवरी 2021 तक चलेगी। कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप मे सुभे 5 बजे से ही युवाओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी रविवार को पहले दिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की भर्ती हुई।जिसमे की उत्तरकाशी के 8 तहसील के 2744 युवाओं ने हिस्सा लिया था जिसमे की केबल 522 युवा ही अपना दमखम दिखा पाए और भर्ती का पहला पड़ाव यानी 1600 मीटर की दौड़ निकाल पाए। बाकी के बचे हुए युवा 1600 मीटर की रनिंग मे हापं गए।यह भी पड़े:देवभूमि का एक ओर लाल ड्यूटी के दौरान शहीद, 4 महीने बाद होना था रिटायर..

कोटद्वार मे 20 दिसंबर 2020 से गढ़वाल राइफल की भर्ती रैली सुरु हुई जिसमे की पहले दिन उत्तरकाशी के 8 तहसील के युवाओं ने भाग लिया आपको बता दे इस भर्ती के लिए उत्तरकाशी के 8 तहसील के 3202 युवाओं ने ऑनलाइन रजि्ट्रेशन करवाए थे जिसमे की 2744 युवा ही भर्ती में शामिल हो सके जिसके बाद 522 युवा की 1600 दौड़ को पूरा कर भर्ती का पहला पड़ाव पार कर सके।

सभी सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फॉलो करिए  Dainik circle news par ताकि कोई भी सरकारी नौकरी की नोटिफिकेशन आपसे छूट ना पाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here