गढ़वाल राइफल रेजिमेंट केंद्र को 100 वर्ष पूरे, आयोजित होगा भव्य शताब्दी समारोह….

0
Garhwal rifle regimental center decorated for completing 100 years

कोटद्वार:- 1 अक्टूबर को लैंसडौन में गढ़वाल रेजिमेंट सेन्टर के 100 साल पूरे होने की खुशी में शताब्दी समारोह का आयोजन किया और पूरे केंद्र को लाइट से सजा दिया। इस समारोह में गढ़वाल राइफल एवं गढ़वाल स्काउट्स के कर्नल ऑफ दि रेजीमेंट केंद्र समादेशक गढ़वाल राइफल्स की सभी यूनिटों के अधिकारी सूबेदार मेजर, उच्च सैन्य और वरिष्ठ असैनिक अधिकारी, सेवानिवृत्त सैनिक साहसी महिलाये भी शामिल होंगी।

वही गढ़वाल राइफल्स शताब्दी द्वार, जसवंत द्वार, भवानी दत्त जोशी परेड ग्राउंड की सजावट, एमईएस तिराहे से लगा बल स्थान, सैनिको के साहस और उनकी मूर्ति को देखने के लिए बहुत बहुत दूर दूर से लोग भी आए। लोकल के अलावा पहाड़ी लोग भी इस समारोह में आए और यहाँ सेल्फी लेकर जगह के बारे में जान रहे है।

READ ALSO: सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी ने ISI से की यह मांग, कहा- मां के पास वापस भेज दो, कश्मीर में शांति है….

READ ALSO: तरक्की के मोर्चे पर पिछड़ते जा रहे CRPF के ग्राउंड कमांडर, जानिए क्यों….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here