दुखद खबर: गढ़वाल राइफल का जवान खिलाफ सिंह नेगी ड्यूटी के दौरान शहीद, 2 साल पहले हुए थे भर्ती

0
Garhwal Rifle soldier Khilaf Singh Negi martyred while on duty, was recruited 2 years ago
Garhwal Rifle soldier Khilaf Singh Negi martyred while on duty, was recruited 2 years ago (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड के लिए एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. राज्य के चमोली जिले के रहने वाले एक बहादुर सपूत की शहादत की खबर मिली है. आपको बता दें कि शहीद जवान का नाम खिलाप सिंह नेगी है.वे नंदानगर घाट के दूरस्थ कनोल गांव के रहने वाले थे.

जवान बेटे की मौत की खबर से घर में कोहराम मचा हुआ है. साथ ही साथ समूचे प्रदेश में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खिलाफ सिंह नेगी 2 वर्ष पहले 2021 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. छोटी सी उम्र में जवान बेटे की शहादत की खबर से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है.

अभी खिलाफ सिंह नेगी के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. चमोली पुलिस ने उनकी शहादत की पुष्टि की है. उन्होंने खिलाप सिंह नेगी के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here