जो युवा कोटद्वार में आयोजित भर्ती में शामिल हुए थे उनके लिए एक अच्छी खबर है कि उनकी लिखित परीक्षा की तिथि आ गई है, आप सभी अपनी जम कर तैयारी करें। कोटद्वार के आयोजित गढ़वाल राइफल रेजिमेंट सेंटर की सेना भर्ती रैली के युवाओं की लिखित परीक्षा 28 फरवरी को लैंसडौन में आयोजित होगी। और आप सभी अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी पूरी रखें। कर्नल विनीत वाजपेयी सेना भर्ती निर्देशक ने बताया कि दिसंबर में 46376 युवाओं ने कोटद्वार भर्ती के लिए पंजीकरण कराया था। जिसमे 39206 युवा सेना भर्ती रैली के लिए पहुंचे थे।
जानकारी अनुसार 1877 युवा दौड़ और मेडिकल परीक्षा में फिट पाए गए थे। और बाकी 4009 युवा को मेडिकल परीक्षण के लिए देहरादून सैन्य अस्पताल रेफर किया गया, और इनमे से 2241 युवा फिर पाए गए। अब मेडिकल परीक्षण के बाद ये सभी युवा अब लिखित परीक्षा के लिए शामिल होंगी जो कि 28 फरवरी को बताई जा रही है। तो आप सभी भी अपनी पूरी तैयारी करके लिखित परीक्षा दे और भारतीय सेना में अपना हुनर दिखाएं।