आज की दुखद खबर उत्तराखंड के लिए आ रही है।यहां के एक जवान जम्मू कश्मीर में शोपियां में एक बम धमाके में शहीद हो गए।शहीद जवान का नाम प्रवीण सिंह है।पिछले महीने ही वह छुट्टी से वापस लौटे थे कि अचानक यह घटना घट गई।एक तरफ उनके पूरे परिवार में कोहराम मचा है तो दूसरी तरफ बहुत से नेताओं ने इस घटना पर अपना शोक व्यक्त किया।
जानकारी के मुताबिक प्रवीण मूल रूप से टिहरी के भिलंगना निवासी है जो इस समय अपने परिवार के साथ देहरादून के बंजारावाला में रहते है।पिछले माह ही वह छुट्टी से लौटे थे लेकिन उनको क्या मालूम था कि उनके परिवार के संग उनका आखिरी वक्त होगा।उनके पिता भी एक सेवानिवृत्त फौजी है साथ ही प्रवीण का एक 6 वर्ष का बेटा भी है।
बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार की है जब निजी वाहन से सेना के जवान आतंकवादियों की टोह लेने निकले थे।जब उनका वाहन दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के सीडू गांव के एक किलोमीटर दूर पहुंचे तो वहां एक बम धमाका हुआ जिसमे वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
उस वाहन में मौजूद तीनों जवान घायल हो गए।तीनों जवानों को उपचार के लिए ले जाया गया जहां प्रवीण की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।वहीं प्रवीण की शहादत की खबर सुन उनके पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में राष्ट्ररक्षा करते हुए टिहरी जनपद के पांडोली गांव के निवासी वीर जवान प्रवीन सिंह जी की शहादत पर शत्-शत् नमन!
आपके द्वारा देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए दिया गया बलिदान भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
जय हिंद! pic.twitter.com/9kCwAPXsD8
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 2, 2022