उत्तराखंड में हमे लोगो में श्रद्धा भक्ति देखने को आसानी से मिलती है। यहां के बहुत से मंदिरों की अपनी एक अलग सी अहमियत है। उन्ही में से एक मंदिर है गर्जिया देवी मन्दिर जिसको हम ‘गिरिजा देवी मन्दिर’ के नाम से भी जानते है।यह मंदिर उत्तराखंड के सुंदरखाल गाँव में वर्षो पहले से स्थित है, जो मां पार्वती के प्रमुख मंदिरों में से एक है।
उत्तराखण्ड का यह प्रसिद्ध मंदिर रामनगर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।यह मंदिर श्रद्धा एवं विश्वास का अद्भुत उदाहरण है। यह मंदिर पूरे देश भर में ही नही बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है।साल भर में हजारों लाखों की तादात में श्रद्धालू अपनी मन्नत लेकर इस मंदिर में आते है।
लेकिन आज इस प्रसिद्ध मंदिर पर एक खतरा मंडरा रहा है। जी हां इस मंदिर के टापू पर बहुत भयंकर दरार पड़ी हुई है।इस विषय पर मंदिर समिति के लोगो ने मंदिर की व्यवस्था, सुरक्षा और इस खतरे की ओर ध्यान देने के लिए उत्तराखंड सरकार से अपील की।लेकिन प्रशासन उनकी इस मांग को अनसुना कर इस विषय पर ध्यान ही नही दे रहे है।
इस सब के बाद भी मुस्लिम समुदाय के कारीगर ने मानवता दिखाकर , मंदिर को इस भयंकर खतरे से बचाने के लिए टापू पर आई दरार को ठीक करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है, ताकि हमारी इस प्रसिद्ध मंदिर को कोई नुकसान न पहुंचे। हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर.