गैस सिलेंडर के दामों में फिर एक बार बढ़ गए है। अब तेल कंपनियों ने सिलेंडर के दामों में 190 रुपए की बढ़ोतरी करी है और अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1391 के बजाय 15081 का मिलेगा और विकास निगम के गैस प्रबंधक कुमाऊँ मंडल के अनुसार व्यवसाई गैस सिलेंडर में 190 रुपए बढ़ा दिए है।
1 जनवरी और 5 जनवरी को घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़े थे और अब ये कहा जा रहा है की घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी जल्द ही पढ़ सकते हैं । यह देखना बाकी है कि घरेलू दामों की बढ़ने की खबर कब तक आती है अब।