जैसे जैसे समय बढ़ रहा है वैसे ही दौर भी आधुनिक होता जा रहा है।लेकिन अब इस समय में बहुत से लोग अपनी सहनशीलता को खोते ही चले जा रहे है।यही वजह है कि पहले के समय से अब आत्महत्या के मामले बढ़ते ही चले जा रहे है। छोटी सी बात पर भी लोग इतना बड़ा कदम उठा लेते है।
आज की ऐसी ही खबर हरिद्वार के लोधामंडी से आ रही है।यहां अपने परिजनो की डांट सुन एक युवती ने नाराज होकर फांसी लगा ली। जी हां,घटना शुक्रवार की सुबह की है जब अपने परिजनो के साथ उक्त युवती की कहासुनी हो गई। उनकी डांट से नाराज होकर ही उसने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया।
परिजनो को जब यह पता चला तो उन्होंने इस बात की खबर अपने रिश्तेदारों को दी लेकिन पुलिस को नहीं।जब युवती के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे तो घटना के बारे में पता चलने पर पहुंची पुलिस ने वहीं पर शव को रूकवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस बारे में नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती का नाम विधि था जिसने पंखे पर लटककर आत्महत्या की।एक स्थानीय नागरिक के माध्यम से ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली। अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें रोक शव कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।