नशा करने से रोकती थी प्रेमिका, गैंगरेप कर प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट….

0
Girlfriend used to stop intoxication the lover put her to death after gang raping

हल्द्वानी:- हल्द्वानी के इंदिरा नगर की रहने वाली 14 वर्ष की युवती 29 सितम्बर को गायब हो गई। परिवार वालो ने उसकी गायब होने की रिपोर्ट हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने युवती की जांच शुरू कर दी जिसके लिए उन्होंने 100 सीसीटीवी कैमरा भी चेक किए। जांच करने के बाद पुलिस को कुछ किडनैपर्स के खिलाफ सबूत मिले। बताया जा रहा है कि जिसने युवती को किडनैप किया वह उसका बॉयफ्रेंड मोहम्मद दानिश और उसका दोस्त जीशान था।

दोनो स्टील की अलमारी बनाने का काम करते है और वह नशा करने के आदी थे। पुलिस ने काफी पूछताछ कि फिर दानिश ने बताया कि युवती उससे प्यार करती थी, लेकिन उसकी नशे करने की आदत लड़की को पसंद नही थी और वह हमेशा उसको रोकती थी नशा करने के लिए, इस बात से वह परेशान हो गया।

29 सितंबर को दानिश ने अपने दोस्त जीशान से इंदिरा नगर के जंगल मे पुलिया के पास लाने के लिए कहा। जब युवती अपने बॉयफ्रेंड दानिश से मिलने आई तो दानिश और जीशान ने मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। उसकी इस हरकत के लिए उसने प्रेमी को धमकी दी कि वह इसकी शिकायत अपने घर वालो से करेगी और उसको जेल भिजवाएगी। उसकी धमकी सुनकर दोनो दोस्तो ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया और फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनो आरोपियों को कोर्ट ने मुकदमा दर्ज कर धारा 363, 376, 302 और पोक्सो एक्ट कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

READ ALSO: ट्रेन हादसे में शहीद प्रदीप रावत का शव पहुंचा गांव, कई नम आंखों ने दी श्रद्धांजलि….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here