पहाड़ो के युवाओं को जो एक तरफ बेरोजगारी से लड़ना पड़ रहा है वही दूसरी तरफ एक और मुसीबत ने उन्हें घेर लिया है। विवाह के लिए लड़कियां लड़कों को देहरादून में मकान न होने पर रिजेक्ट करती नजर आ रही है।
आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर बढ़ते ट्रेंड्स में आजकल के समय में एक नया ट्रेड देखने को मिल रहा है जिसमे युवतियों का कहना है कि अगर लड़के के पास देहरादून में घर नहीं है तो वह उससे विवाह नहीं करेंगी। इसी के साथ उत्तराखण्ड के लड़के अब अपने लिए लड़की ढूंढने को नेपाल की ओर नजर बड़ा रहे है।
यह भी देखा जा रहा है कि उत्तराखण्ड के कुछ प्रसिद्ध ब्लॉगर एवं सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी इसी कड़ी में शादी के लिए नेपाल की लड़कियों से प्रस्ताव रख रहे है। उत्तराखण्ड की लड़कियां देहरादून में मकान न होने की बात पर कई अच्छे रिश्तों को भी ठुकराती नजर आ रही है। लड़कियों की बढ़ती फरमाइशों के तले दबकर कई युवकों के शादी के स्वप्न धरे के धरे रह जाते है।
सरकारी नौकरी की तैयारी करते करते युवकों की वैवाहिक उम्र निकली जा रही है परंतु पहाड़ो की लड़कियों को कभी देहरादून में मकान चाहिए तो किसी को हल्द्वानी में। जहां पिछले दौर में जीवन साथी चुन कर लोग जीने मरने तक साथ निभाते थे पर इस दौर में अब हर किसी की प्राथमिकता बड़े शहरों में जमीन व घर हो गई है। इनमें अधिकांश लड़कियां वह है जो गांवों की निवासी है जिन्होंने गांव के जीवन से बाहर निकलने के लिए शादी के बहाने शहर में अच्छी जमीन तथा मकान प्रॉपर्टी की डिमांड रखी है। इसके सिर्फ 1 या 2 नहीं बल्कि कई सैकड़ों मामले देखे जा रहे है।