सेना में होने वाली भर्तियों से युवाओं में जोश और जुनून बढ़ चुका है।बहुत से लोग। सेना के अलग अलग अंग से जुड़ना चाहते है।बहुत से युवाओं का सपना है सेना में भर्ती होना और इसे पूरा करने के लिए वे दिन रात एक कर रहे है। उनकी इस मेहनत को ध्यान में रखते हुए आज हम उन्हीं नौजवानों के लिए खुश खबरी लेकर आए है।जी हां नौजवानों के लिए वायु सेना में शामिल होने का मौका। यानि भर्ती रैली के बाद अब भारतीय वायु सेना ने भी ग्रुप ‘X ’और ग्रुप ’Y’ ट्रेड्स में एयरमेन के पदों पर भर्ती निकाल चुकी है।
यह भर्ती रैली राज्य की सीमा से सटे यूपी के सहारनपुर में प्रस्तावित है।इस नौकरी का भी आवेदन ऑनलाइन https://airmenselection.cdac.in/CASB/ इस वेबसाइट द्वारा किया जा सकता है।आवेदन करने की तिथि 22 जनवरी से 7 फरबरी रखी गई है।आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से कम होनी अनिवार्य है यानि उसका जन्म 16 जनवरी 2001 और 29 दिसंबर 2004 के बीच होना चाहिए। परीक्षा की तिथि 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक रखी गई है।आवेदन कर्ता की शैक्षिक योग्यता की मांग इस प्रकार है –
ग्रुप ‘वाई’ मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड –विषय अंग्रेजी ( 50%) और किसी भी विषय में रसायन विज्ञान,भौतिकी और जीव विज्ञान में लगभग 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिट उत्तीर्ण ।
ग्रुप – X में एजुकेशनल इंस्ट्रक्टर ट्रेड को छोड़कर –अंग्रेजी भौतिक,और गणित के साथ इंटरमीडिएट
उत्तीर्ण इसी के साथ साथ अगर इंजीनियरिंग के किसी भी स्ट्रीम में लगभग तीन साल का डिप्लोमा कोर्स पास किया हो।