अगर आप भी उत्तराखंड राज्य में सरकारी नौकरी में कार्यरत होना चाहते हैं। तो यह मौका आपके लिए काफी सुनहरा हो सकता है। कृपया इसको हाथ से ना जाने दे भर्ती संबंधी हर डिटेल आपको दैनिक सर्कल की वेबसाइट पर मिल जाएगी अब किस विभाग में कितनी भर्तियां आई है इसके लिए आगे पढ़िए|
जहां बीते 2 सालों में कोरोना महामारी ने लोगों के स्वास्थ्य में कुप्रभाव डाला वहीं रोजगार,व्यवसायों को भी इसके कुप्रभाव से जूझना पड़ा। कई लोगों को अपने पेशों से हाथ धोना पड़ा। जिससे उनको जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं कई सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती न हो पायी।
जिसके सन्दर्भ में उत्तराखंड प्रसाशन ने अधर में अटकी भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिये प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीते कुछ हफ्तों में उत्तराखंड में अलग अलग विभागों द्वारा अलग अलग पदों के लिए भर्ती के आदेश जारी किए गए। इसके बाद UKSSSC यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कहाँ पीछे रहने वाला था। अब UKSSSC ने ग्रुप-C के अंतर्गत गन्ना विभाग और चीनी उद्योग समेत कई खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
आप आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर जाकर 12 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन निशुल्क है।