
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले और सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है।केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स ने 14 सौ से अधिक पदों पर आवेदन मांगे हैं। जिनके लिए आवेदन जनवरी से शुरू हो जाएंगे।
सीआरपीएफ ने अधिसूचना जारी की है जिसमें जिसमें 1315 पद हेड कांस्टेबल के तथा 413 पद एएसआई स्टेनो पर आवेदन मांगे हैं।एएसआई यानी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के कुल 1458 पद है जिन पर भर्ती करवाई जाएगी।
पद के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा जो 5 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगा और आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2023 होगी।आवेदन के लिए ₹100 शुल्क भी निर्धारित किया गया है। जिसमें एसटी एससी कैटेगरी और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा।
सीआरपीएफ में भर्ती के लिए निम्न योग्यता रखी गई है।एएसआई स्टेनो के पदों के लिए आवेदक का 12वीं पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना अनिवार्य है वही हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल के लिए 12वीं की परीक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना आवश्यक है साथ ही में कंप्यूटर में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी में तथा 35 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड में दक्ष होना अनिवार्य है।
आयु का निर्धारण 18 से 25 उम्र तक का रखा गया है।ध्यान दें कि आवेदक की उम्र 25 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करवा ले।अधिक जानकारी के लिए सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइ crpf. gov.in पर क्लिक करें