उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी UKPSC में इन पदों पर निकली भर्ती, पड़िए पूरी जानकारी

0
Good news for the youth of Uttarakhand, recruitment on these posts in UKPSC, read complete information
Image: Good news for the youth of Uttarakhand, recruitment on these posts in UKPSC, read complete information (Source: Social Media)

प्रदेश भर में आचार संहिता खत्म हो गई है।अब इसके बाद बहुत से रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू हो चुकी है। बहुत सेविभागों में रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे रहे हैं। ऐसे में अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा भी उत्तराखंड विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत वैज्ञानिक अधिकारी के खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

इन भर्ती पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इन भर्ती पदों के लिए 4 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।इसके अलावा उम्मीदवार प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति आयोग कार्यालय में 19 अप्रैल 2022 तक जमा कर सकते है।इन पदों के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।इसमें वैज्ञानिक अधिकारी के लिए 8 पद खाली हैं। 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का कंप्यूटर साइंस,फॉरेंसिक साइंस,भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान में ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार से 5 साल तक का कार्य अनुभव भी मांगा गया है.

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 से 43 वर्ष के बीच होनी चाहिए।उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाकर इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन करने से पहले दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है। उम्मीदवारों के अपूर्ण आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here