Home उत्तराखंड खुशखबरी: हल्द्वानी की जनता के लिए SSP ने जारी किया हेलपलाइन नंबर..... हल्द्वानी – हल्द्वानी परिसर कोतवाली ने जिले की कानूनी व्यवस्था को सुधारने की ज़िम्मेदारी पर बात करने के लिए हल्द्वानी परिसर मीटिंग हॉल में बैठक की। बुधवार की शाम को हुई इस बैठक में अपराधों और अपराधियों की समीक्षा के साथ नैनीताल के एसएसपी ने कई तरह के मुख्य बिंदु भी आगे रखे और उन्होंने कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए। जिससे आने वाले दिनों में लोगों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है।
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि पुलिस की ओर से यह कोशिश होनी चाहिए कि किसी भी तरह के अपराधों की अनदेखी ना हो और कोई भी लापरवाही ना बरती जाए। इसके अलावा एसएसपी ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि समस्याओं का हल जल्द से जल्द निकाला जाए और उन्होंने कहा कि पुलिस गश्त और पिकेट पर स्पेशल तौर पर ध्यान दें। उन्होंने महिलाओं की मदद समेत कई अन्य अपराधों की सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
नैनीताल के एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कहा है कि पुलिस का मकसद फरवरी में लोगों को स्मैक, चरस और शराब की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए जागरुक करना होना चाहिए और सब बड़ी नशे की अवैध बिक्री से संबंधित कोई भी सूचना, ऑनलाइन ठगी की शिकायत, महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों की शिकायत अब पुलिस हेल्पलाइन नंबर द्वारा सुन सकेगी। पुलिस का साथ दें और महिलाएं बिना किसी से डरे अपनी समस्याएं या किसी भी बात से परेशानी को पुलिस के सामने रखें। जल्द ही उनकी परेशानियों का हल निकाला जाएगा और एसएसपी ने पुलिस को हर तरीके के अपराध में सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए भी से दिए हैं।
उन्होंने यह सब हेल्पलाइन नो जारी किए हैं।
महिलाएं उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करने के लिए 8191911090 या 1090
तस्करों के खिलाफ सूचना देनी है तो 7519051905 या 9719291929
क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत के लिए यह नंबर 8171200003 कर सकते हैं।
इस सभी हेल्पलाइन नम्बर के कारण जनता को कोई परेशानी नहीं होगी ,वो इन नंबरों में कॉल करके अपनी परेशानी बिना डरे बता सकते हैं।