शनिवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह ने सर्वे चौक के पास आईआरडीटी सभागार में उत्तराखंड जन विकास समिति के पहल 2021 का शुभारंभ किया। वही समितियों और संस्थायों की तरफ से कई काम किये जा रहे है। समिति ने काफी लोगो को अपने साथ जोड़ा है यह एक अच्छी कोशिश है।
सरकार की ओर से प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाएंगे। समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कार्य किये जा रहे है। कोरोना काल मे कई क्षेत्रों में काफी लोगो को काम करने में दिक्कते हुई। कई क्षेत्रों में स्वास्थ्य, टूरिज्म, परिवहन, और स्वयं सहायता लोगो को राज्य सरकार की तरफ से पैकेज दिया गया है। कोरोना में फ्रंटलाइन वर्कर को भी राशि दी गई है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उत्तराखंड को 2025 तक हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस दिशा में राज्य सरकार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश को एक अलग ही पहचान मिली है। सड़क रेल, हवाई कनेक्टिविटी तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड जन विकास समिति के अध्यक्ष श्री संजय उनियाल, श्री जगदीश भट्ट के अलावा अन्य भी शामिल थे।