आजकल का युवा नशे की लत में इतना डूब चुका है कि वह अपने परिजनों को गुस्से में नुकसान पहुंचा रहा है ऐसे ही खबर सामने मआ रही है उत्तराखंड के रुड़की से जहां पर एक पोते ने शराब की लत में अपनी दादी पर गंडासे से हमला करके मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी का नाम रिंकी है बताया जा रहा है कि घटना ताशीपुर गांव की है जहां पर आरोपी ने अपनी 80 साल की दादी को मौत के घाट उतार दिया बता दें कि बुजुर्ग महिला ने अपने पोते को शराब के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था
जिसके कारण सनकी पोते ने गंडासे से हमला करके अपनी दादी की हत्या कर दी मामला 24 अगस्त का है बुजुर्ग मृतिका का नाम लीलावती है बताया जा रहा है कि हत्या का केस बुजुर्ग महिला की बेटी कमलेश ने किया था जिसके बाद पुलिस ने हत्या के शक में पोते से पूछताछ की पहले तो रिंकी हत्या से इंकार करता रहा लेकिन बाद में उसने सख्ती बढ़ाने पर सारी सच्चाई बता दी
आरोपी ने बताया कि उसकी बुआ की शादी बिजौली में हुई थी लेकिन आज से 10 वर्ष पूर्व उसके फूफा का देहांत हो गया जिसके बाद से उसकी बुआ अपनी सारी जमीन बेचकर दादी के साथ रहने लगी थी वहीं आरोपी के पिता सिंचाई विभाग में काम करते हैं आरोपी के दादा भी सिंचाई विभाग में कार्य करते हैं
जिसके कारण बुजुर्ग मृतका को 12 हजार रूपए पेंशन मिलती थी अक्सर शराब की लत के लिए पोता उनसे 8 10 हज़ार रूपए लेता रहता था कई बार उसे बुआ दादी के द्वारा पैसे देने से इनकार भी किया गया घटना वाले दिन भी यही हुआ उसने शराब के लिए अपनी दादी से पैसे मांगे किंतु दादी ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया जिसके बाद गुस्से में आए हुए पोते ने गंडासे से वार करके दादी को मौत के घाट उतार दिया बता दे की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है इसके बाद आगे की जांच पड़ताल की जाएगी।