चंद पैसों की लालच में पिता ने करवा दी कक्षा-8 की बेटी की 32 वर्षीय युवक से शादी.. ऐसे हुआ खुलासा, देखे वीडियो..

0
Greedy father sold her class 8th studying daughter to a 32 year old man

एक बेटी उसके पिता के लिये किसी परी से कम नहीं होती। बेटी के जन्म लेते ही शायद माँ से ज्यादा खुशी उसके पिता को होती है। लेकिन चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक में एक लालची पिता ने पैसों के लिये घिनौना काम कर डाला। केवल चंद रुपयों के लिए लालची पिता ने बिना सोचे समझे अपनी नाबालिग लड़की की शादी करवा दी।

मामला चमोली के पोखरी ब्लॉक का है। एक पिता ने पैसों के लिए अपनी नाबालिग बेटी का विवाह जबरदस्ती करवा दिया। घटना लॉकडाउन की है। लॉकडाउन के दौरान पिता ने पैसों के लालच में अपनी बेटी की शादी एक 32 वर्षीय युवक से करा दी। बता दें, नाबालिक लड़की अभी कक्षा 8 की छात्र है।

मामला तब सबके सामने आया जब लॉकडाउन के बाद स्कूल वापस खुले। बच्चे भी स्कूल जाने लगे। लेकिन नाबालिग लड़की के अध्यापक हरिशंकर ने महसूस किया कि उनकी छात्रा कई दिनों से स्कूल नहीं आ रही है। आखिर जब वह एक दिन स्कूल आयी तो अध्यापक ने लड़की से स्कूल न आने की वजह पूछी।

जब लड़की ने अध्यापक को अपनी पीड़ा बतायी तो वह हैरान रह गये। अध्यापक हरिशंकर से अपनी छात्रा का दर्द देखा नहीं गया। फिर उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर घटना कक सारी जानकारी दी। आप भी देखें अध्यापक की यह वीडियो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here