रुद्रपुर – यूपी पीलीभीत निवासी एक महिला ने शादी का झांसा देकर एक लड़की को रुद्रपुर में 20 हजार में दे दिया।और जिस लड़के ने उसको खरीदा था उसने उसका शर्रिक शोषण 17 दिन तक किया और फिर मार पीट कर उसे घर से भगा दिया। उस लड़की ने पुलिस में उसकी शिकायत की तो किसी ने उसकी नहीं सुनी। इसके बाद में लड़की ने कोर्ट में प्राथना पत्र लिखा और फिर कोर्ट ने उसकी शिकायत दर्ज कर लिया है।
कोर्ट के आदेश पर पतंगनगर पुलिस थाने ने बचाने वाली आरोपी महिला समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।नगरीया , पीलीभीत की रहने वाली मंगो देवी का उनके घर आना जाना था। मंगो देवी ने उससे और उसके साथ उसके परिजनों को शादी का झांसा दिया ।
इसके लिए उसने धर्मेंद्र जो कि शांतिपूरी no -2 me रिश्ता तय किया था। उसके बाद वो लड़की 2020 जुलाई को अपने ससुराल आ गई। फिर उसे पता चला कि मंगो देवी ने उससे 20 हजार में बेचा है। शादी होने के 17 दिन तक उसने उसके साथ शोषण किया और उसके साथ उसके परिजनों ने भी उसका उत्पीड़न कर उसके साथ मारपीट भी कि।
25 जुलाई ,2020 को लड़की के अनुसार धर्मेंद्र, उसके पिता रामपाल, मां गीता देवी, भाई अजय और रिश्तेदारों ने उससे मारपीट कर उसको कहा कि उसने मंगो देवी से उसको 20 हजार रूपए में खरीदा था। और फिर उससे घर से भी दिया था शिकायत करने पर भी करवाई नहीं हुई । और अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 330, 504, 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।






