उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में दिन प्रतिदिन गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। घटते जंगलों की वजह से गुलदार आबादी वाले क्षेत्र में दाख़िल हो रहे हैं और वहाँ रह रहे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। एक ऐसा ही मामला रुद्रप्रयाग ज़िले से सामने आया है। जहाँ जखोली के ललूडी-टेंडवाल गांवों में गुलदार ने पत्रकार जगदंबा कोठारी की 62 वर्ष की माता अनुसूया देवी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अनुसूया देवी शाम क़रीब 6 बजे अपने खेतों में काम कर रही थी। पीछे से घात लगाए गुलदार ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। गुलदार के साथ संघर्ष के दौरान वहाँ पर शोर शराबा हुआ जिससे सुन ग्रामीण इकट्ठा हुए उसके बाद गुलदार जंगलों की ओर भाग निकला।
हमले के बाद महिला के पैर हाथ और पीठ पर गुलदार के पंजे और दाँत के निशान पड़ गए हैं। ग्रामीणों द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। यह एक अकेला ऐसा मामला नहीं है आए दिन गुलदार के हमले के मामले सामने आते रहते हैं। कभी गुलदार इंसानों को अपना शिकार बनाता है तो कभी जानवरों को निवाला बनाकर खा जाता है। इसी बीच गाँव वालों ने तंग आकर वन विभाग से गाँव में पिंजरा लगाने की माँग की है।
READ ALSO: पति पत्नी के झगड़े का शिकार बनी 10 महीने की मासूम, झगड़े के दौरान नहर में गिरी….
READ ALSO: हल्द्वानी पहुंचा भास्कर का पार्थिव शरीर, रोते रोते पत्नी और मां हुई बेहोश…






