पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के बेरीनाग में गुलदार का आतंक मचा हुआ है। बताया जा रहा है की, शहर के बीच गुलदार ने पूर्व फौजी और एक शिक्षक पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जानकारी मिली है की, उन दोनो को हल्की खरोच आई हैं।
मामला खांपा नगर कॉलोनी के कुंडल सिंह मनराल अपने आंगन में काम कर रहे थे, और अचानक झाड़ियों के पीछे छिपा गुलदार उनके सिर पर चपटता मार बैठा। उसके बाद पूर्व फौजी ने अपने साहस के साथ गुलदार का मुकाबला किया और हल्ला मचाया। उसके बाद उन्होंने हल्ला मचाया, और फिर बाद में उनके परिजन आए हल्ला सुन कर गुलदार भाग गया।
फिर उसके कुछ देर बाद गुलदार ने शिक्षक भूपेंद्र भंडारी पर झपटा मार दिया। वहीं पंजे मरने से शिक्षक के हाथ और शरीर पर खरोचें आ गई। उन दोनो को फिर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर संदीप ने उनको उपचार दिया। गुलदार के ये डबल अटैक से लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। उत्तराखंड में आए दिन खबरें आती है की, गुलदार ने इस पर झपटा मारा। प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। हमले होने के बाद ही गुलदार को पकड़ा जाता है। उससे पहले ही अगर वन विभाग काम करें तो ग्रामीणों को भी किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ALSO READ THIS:सब्जी की टोकरी को लात मारकर गिराने वाले SHO के खिलाफ एक्शन, अन्य अधिकारियों को अपनी जेब से चुकाने पड़े सब्ज़ी के पैसे……
ALSO READ THIS:बेटे ने माँ की हत्या कर उनके 1000 टुकड़े किये, फिर पकाकर खुद भी खाया और कुत्ते को भी खिलाया …