उत्तराखंड: दुखद, सूर्य को अर्घ्य दे रहे ग्रामीण को गुलदार ने मार डाला, 3 किलोमीटर दूर मिली लाश

0
Guldar killed the youth of Tehri Garhwal
Photo:Guldar killed the youth of Tehri Garhwal (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: पहाड़ी इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक दिन प्रति दिन बढ़ रहा है।खासकर नरभक्षी गुलदार का। इस वजह से लोग रात ही नही बल्कि दिनों के समय भी घर के अंदर ही रह रहे है। ये ताजा घटना टिहरी से आ रही है यह मामला नरेंद्रनगर ब्लॉक के पसर गांव का है। मामला गुलदार के हमले का है। यहां एक शख्स को गुलदार उसके घर के आंगन से ही उठा ले गया।

जानकारी के मुताबिक शख्स का नाम राजेंद्र सिंह है जो रोजाना की तरह ही सुबह पूजा कर सूर्य देवता को अर्घ्य चढ़ा रहे थे कि गुलदार वहां घात लगाए बैठा था। अचानक ही गुलदार ने राजेंद्र पर हमला किया और अपने मजबूत जबड़ों से उन्हे पकड़कर वहां से भाग निकला ।

जब यह बात वहां के ग्रामीणों को पता चली तो वे सभी इकट्ठा होकर लाठी-डंडे के साथ खून के निशानों के पीछे जंगल की तरफ गए।तीन किलोमीटर दूर जंगल में उन्हे राजेंद्र सिंह का अधा खाया हुआ शव मिला। राजेंद्र अपने घर में अकेले ही रहते थे।

इस घटना के बाद वहां के ग्रामीणों में आक्रोश भर गया है।उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही गुलदार के हमले से एक महिला भी मारी गई थी। वहीं बीती रात को वीर सिंह नाम के एक व्यक्ति पर भी गुलदार ने हमला किया। और अब यह घटना।इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम के साथ खौफ भी भर गया है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मामले में वन विभाग से शिकायत भी की थी लेकिन उनकी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।यदि लिया होता तो आज राजेंद्र की जान बच सकती थी।अब उन्होंने एक बार फिर गुलदार को नरभक्षी घोषित कर उसे पकड़ने की मांग वन विभाग से की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here