उत्तराखंड: आंगन में दादी के सामने खेल रही 2 साल की मिस्टी को उठा ले गया गुलदार, परिजनों में मचा कोहराम

0
Guldar took away 2 year old Misty who was playing in front of her grandmother in the courtyard of Rudraprayag.
Guldar took away 2 year old Misty who was playing in front of her grandmother in the courtyard of Rudraprayag. (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार जंगली जानवर और खासतौर पर आदमखोर गुलदार, तेंदुए और बाघ द्वारा ग्रामीणों पर होने वाले हमले की तादाद प्रति ही जा रही है. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकासखंड के गहड़खाल गांव से सामने आ रहा है.जहां एक आदमखोर गुलदार ने घर के आंगन में खेल रही दो साल की बच्ची को अपना निवाला बना लिया.

जानकारी से पता चलता है कि गुरुवार की शाम को रोज की तरह विनोद कुमार की ढाई साल की पुत्री मिष्ठी अपने घर के आंगन में खेल रही थी. उसकी दादी उसे थोड़ी ही दूरी पर बैठी हुई थी और उसकी मां अपने चार महीने के बच्चे के साथ कमरे में ही थी. इस दौरान वहां पहले से ही घात लगा कर बैठे एक आदमखोर गुलदार ने मिष्ठी पर हमला कर दिया.

इससे पहले कि मिष्ठी की दादी कुछ सोच समझ पाती गुलदार मिष्ठी को जबड़े में दबाकर वहां से भागने लगा. याद एक कर उसकी दादी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. दादी का शोर सुनते ही बच्ची की मां ने गुलदार के पीछे दौड़ लगा दी. इतनी ज्यादा चिख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे हैं ग्रामीण भी गुलदार के पीछे भागने लगे.

इसके बाद इतने सारे लोगों को अपने पीछे आता देख कल्दार बच्ची को लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक झाड़ी में छोड़कर भाग गया. मगर ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही मिष्ठी ने दम तोड़ दिया था. इस दुखद घटना के बाद से बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और साथ ही पूरे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के लिए पिंजरा लगाकर उसे पकड़ने की मांग भी की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here