रुद्रप्रयाग जिले से एक शर्मनाक खबर सामने आयी है। दरअसल यहाँ रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में प्रशाशन की लापरवाही के कारण एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। 28 वर्षीय निधि रगडवाल रुद्रप्रयाग के ही गुप्तकाशी क्षेत्र की रहने वाली थी। वह महादेव मंदिर रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में एक नर्स के तौर पर भी काम करती थी। निधि इन दिनों गर्भवती थी और अपने दूसरे बच्चे के आने का इंतजार कर रही थी। लेकिन बच्चा तो दुनिया में सही सलामत आया लेकिन प्रशाशन की लापरवाही के कारण महिला अब दुनिया में नहीं रही।
दरअसल शुक्रवार सुबह निधि को अचानक बहुत तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। सुबह 11 बजे महिला के परिजन उसे अस्पताल ले गये। वहां निधि ने शाम को 4 बजकर 15 मिनट पर एक बालक को जन्म दिया। बच्चा तो बिल्कुल स्वस्थ पैदा हुआ लेकिन निधि का रक्तस्त्राव बंद नहीं हुआ। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की लेकिन संसाधनों की कमी के कारण 2 घण्टों तक निधि का रक्तस्त्राव होता रहा। तमाम कोशिशों के बावजूद आखिर में डॉक्टरों ने हार मानी और निधि को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बेस अस्पताल में पहुंचने के बीच निधि मौत और ज़िंदगी के बीच झूलती रही। लेकिन वहाँ पहुंचने से पहले रास्ते में ही निधि ज़िंदगी की जंग हार गयी और उसकी मृत्यु हो गयी। निधि की मौत का कारण अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाएं थी। निधि को बेहतर व्यवस्थाओं की कमी की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। लेकिन नेताओं और अधिकारियों को इससे कोई लेना नहीं है। सत्ता की भूख ने उन्हें अंधा कर रखा है। न जाने अब तक कितनी ही निधि खराब व्यस्थाओं का शिकार बन गयी होंगी।