हल्द्वानी – उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक खबर सामने आई है कि पुलिस की वर्दी पहनकर नकली दरोगा बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाला बदमाश साथी सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। 19 जनवरी को दोनों ने हल्द्वानी में एक बुजुर्ग को अपने झांसे में लाकर उनकी सोने की अंगूठी और चेन झपट ली थी फिर बदमाश नकली दरोगा बनकर पहले भी कई लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। हैड़ाखान मंदिर के पास शनिवार को दो लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिली और रात करीब 8:20 बजे पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया और पूछताछ की तो फिर दोनों ने ही पूरा का पूरा मामला उगल दिया।
उनके पास से सोने की चेन और अंगूठी, बाइक यूपी 25 सीए 3347 बरामद की बदमाशों ने बाइक के आगे यूपी पुलिस का लोगो लगाया हुआ था। पकड़े गए बदमाशों की पहचान विनोद कुमार शर्मा निवासी हरदुवागंज अलीगढ़ और कालीचरण निवासी बरेली के रूप में हुई। विनोद कुमार शर्मा हाईस्कूल फेल है। विनोद ने बताया कि उन्हे बचपन से ही पुलिस में जाने का शौक था।
ऊंचापुल निवासी डॉ. प्रमोद चंद्र गुरुरानी ने पुलिस को तहरीर दी की 19 जनवरी को वह अपने घर के बाहर टहल रहे थे। अचानक दो लोग बाइक से आए फिर उसके पैर छूकर आशीर्वाद लेने लगे, और उनकी गले की चेन और अंगूठी की तारीफ करने लगे और अपने बेटे की शादी में वैसे ही अंगूठी चेन बनाने की बात करने लगे फिर उन्होंने फोटो खींचने के बहाने उनसे अंगूठी और चेन मांगी और उनको लेकर फरार हो गए।
उन दोनों की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई तो उसके कारण वह पुलिस में भर्ती तो नहीं हो सकता थे इसलिए उसने नकली पुलिस बनने की सोची और लोगों को ठगने लगा पुलिस के मुताबिक विनोद कुमार शर्मा 35 साल से सोना-चांदी की ठगी कर रहा है। वह 100 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार भी बना चुका हैं और फिर उसके खिलाफ उत्तराखंड में सात और उत्तर प्रदेश में चार मुकदमे भी दर्ज हैं।