ख़बर उत्तराखंड के नैनीताल जिले से सामने आ रही है यहाँ दो बच्चियों की माँ दोनों बच्चियों को लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई हैं। वही महिला के पति ने पुलिस में मामला दर्ज करवा लिया है। फरार महिला के पति का कहना ही की इसके पीछे उसके दोस्त का हाथ हैं और वही उसको भगा कर ले गया हैं।वही पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला समेत दोनों बच्चियों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है और तीनो की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल नैनीताल जिले के हल्द्वानी के मुखानी के हरिपुर शिव मंदिर के रहने वाले अरविंद कुमार का कहना है की वो मिस्त्री का काम करता है । अरविंद में पुलिस को बताया की 5 जुलाई की सुबह 10 बजे से उसकी पत्नी और दोनों बच्चियाँ बिना बताए माँ के साथ कहीं चली गई। काफ़ी तलाश करने के बाद भी अरविंद कुमार को उनका कोई पता नही चला। पत्नी और बच्चियों के गायब होने का शक अरविंद ने अपने छतीसगढ़ के रहने वाले दोस्त पर जताया है।
अरविंद का कहना है की वही उसकी पत्नी को भगा कर ले लगा है। उन दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा है। मेरी पत्नी ने अपने हाथ पर प्रेम के नाम का टैटू भी बना रखा है। और जिस दिन से उसकी पत्नी गायब हुई हैं उसी दिन से उसका दोस्त भी गायब हैं। अरविंद का कहना है की उसका दोस्त प्रेम अक्सर उसके घर पर आता रहता था।
अरविंद का कहना ही की जब वो पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास गया तो पुलिस ने इसपर कोई भी कार्यवाही नहीं की लेकिन अब तीन महीने बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा पीड़ित की शिकायत दर्ज की गई और तीनो की तलाश शुरू कर दी।