उत्तराखंड: हल्द्वानी MBPG कॉलेज की पूर्व छात्र अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया बनी ग्राम प्रधान

0
Haldwani MBPG College's former student president Rashmi Lamgadia became village head…
Haldwani MBPG College's former student president Rashmi Lamgadia became village head (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड की बेटियाँ राजनीति में लगातार अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करवा रही हैं। इसी क्रम में के ओखलकांडा ब्लॉक की सुनी ग्राम पंचायत से रश्मि लमगड़िया ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। रश्मि ने प्रतिद्वंद्वी शशिकला लमगड़िया को 87 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। रश्मि को कुल 248 वोट मिले, वहीं शशिकला को 161 वोट प्राप्त हुए।

रश्मि लमगड़िया की यह जीत केवल एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि एक पढ़ी-लिखी, जागरूक और मजबूत नेतृत्व की ओर ग्रामीण जनता का भरोसा भी है। रश्मि ने अपनी शिक्षा कुमाऊँ विश्वविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज से प्राप्त की है। वर्ष 2022 में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी, जहाँ उन्होंने एबीवीपी के प्रत्याशी को हराया था।

उनकी यह राजनीतिक यात्रा यह साबित करती है कि अब पंचायत स्तर की राजनीति में भी शिक्षित और जागरूक युवा चेहरे सामने आ रहे हैं। ग्रामीणों ने नई पीढ़ी को मौका देकर एक सकारात्मक और दूरदर्शी कदम उठाया है।

रश्मि की यह सफलता न सिर्फ युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि पंचायत राजनीति को नई दिशा देने वाली भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here