Haldwani News: हल्द्वानी से एक अच्छी खबर सामने आई है जहां हल्द्वानी के विमल भट्ट सशस्त्र अपनी मेहनत और लगन के साथ सीमा बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयनित हुए हैं। मध्यप्रदेश भोपाल में मंगलवार को हुई पासिंग आउट परेड में विमल को असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनाती मिली। विमल हल्द्वानी के पनियाली गांव, मूलनिवासी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। बचपन से ही विमल काफी होनहार थे, वो लगन से अपनी पढ़ाई करते थे।
साल 2018 में यूपीएससी CAPF की परीक्षा देकर उन्होंने 2019 में देश भर में 17 स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद विमल का प्रशिक्षण शुरू हुआ और मध्यप्रदेश भोपाल में 22 फरवरी को पासिंग आउट परेड में उन्हें सशस्त्र सीमा बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनाती मिल गई। विमल के माता पिता भी इस पासिंग आउट परेड में शामिल हुए और बेटे को असिस्टेंट कमांडेंट बनता देख माता पिता का बहुत खुशी हुई। मोहन चंद्र विमल के पिता अपना शटरिंग का बिजनेस है। आपको बता दें कि विमल एक सामान्य परिवार से पले बढ़े है। विमल बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थे। सभी परिजनों ने विमल को आशीर्वाद और बधाई दी है।








