हल्द्वानी के हर्षित बने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर, खुशी से झूम उठा पूरा परिवार

0
Haldwani's Harshit became a flying officer in the Indian Air Force
Haldwani's Harshit became a flying officer in the Indian Air Force (Image Credit: Social Media)

राज्य के युवाओं ने हर क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन किया है। और देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी अपना इतिहास रचा है जिसके कारण दुनिया भी आज राज्य के युवाओं की प्रतिभा से रूबरू हुई है। 

इसी क्रम में हल्द्वानी के रहने वाले हर्षित लोहानी ने भारतीय वायु सेना में अफसर बनकर अपने माता-पिता और समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है।बता दें कि हर्षित मूल रूप से हल्द्वानी की उचापुल के रहने वाले हैं।

हर्षित ने अपनी कठिन मेहनत और लगन की बदौलत आज यह मुकाम हासिल किया है और लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा कायम की है।हर्षित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता जगदीश चंद्र लोहनी व माता सरोज लोहानी के और अपने गुरुजनों को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here